ऑनलाइन जुए में पैसा उड़ाकर छात्र ने गढ़ दी लूट की कहानी

0
107

लूट की झूठी कहानी गढ़ना एक छात्र को भारी पड़ गया। पुलिस ने छात्र पर पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।

काशीपुर के शशि विहार निवासी किशन लाल टम्टा ने बुधवार दोपहर 12 बजे कोतवाली पुलिस को फोन कर बताया कि उनका बेटा सौरभ टम्टा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की फीस जमा कराने तीनपानी जा रहा था। विश्वविध्यालय के पास तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और 25000 हजार रुपये लूटकर भाग गए। कोतवाली द्वारा घटना की जानकारी मंडी चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, कोतवाली निरीक्षक कैलाश नेगी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां घटना की जांच करते हुए घेराबंदी की गई। पुलिस की एक टीम ने घटना के बारे में सौरभ से गहनता से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। छात्र सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मोबाइल पर ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेला था। जिसमें वह 25000 रुपये हार गया। घरवालों के डर से उसने लूट की झूठी योजना बनाई और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी। छात्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने परिजनों के सामने झूठी सूचना देने पर सौरभ टम्टा का 5 हजार रुपये का चालान किया। उसकी कांउसलिंग भी की गई।

LEAVE A REPLY