ऑल वेदर रोड का काम जल्द पूरा करने के निर्देश, पीएम मोदी नवंबर में करेंगे शुभारंभ

0
203

नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। एनएच नवंबर माह में इसके उद्घाटन की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा इसका शुभारंभ किया जाना है। एनएच ने नवंबर माह से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यदायी कंपनियों को आदेशित किया है।

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट टनकपुर से पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच 150 किमी ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में शुरू हुआ। रोड निर्माण के लिए एनएच ने रोड को चार हिस्सों में बांटकर चार कार्यदायी कंपनी तय की। रोड निर्माण का कार्य 2019 में पूरा होना था लेकिन बारिश व लगातार स्लाइड तथा कोरोना संक्रमण के चलते कार्य दिन प्रतिदिन लेट होता गया। जिस कारण कार्य समय से पूरा नहीं हो पाया।

कार्य को पूरा करने के लिए एनएच ने कार्यदायी कंपनियों की कार्यअवधि भी बढ़ा दी। प्रथम व तृतीय पैकेज में कार्य कर रही आरजीबीएल कंपनी ने करीब 85 फीसद कार्य पूर्ण कर लिया है। चल्थी पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। कंपनी द्वारा स्टील से पुल का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। वहीं द्वितीय पैकेज में शिवालया कंपनी ने 98 फीसद कार्य पूरा कर लिया है। कंपनी ने डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया है।

मात्र 60 मीटर में रोड चौड़ीकरण का कार्य शेष है। जिस पर विदेशी तकनीकि से कार्य तेजी से किया जा रहा है। इधर चतुर्थ पैकेज में डेकन कंपनी ने भी 85 फीसद कार्य पूर्ण कर लिया है। ऑल वेदर रोड का कार्य अंतिम चरण पहुंच जाने के बाद अब एनएच ने रोड के उद्घाटन की तैयारी भी शुरू कर दी है। बीते दिनों मुख्य सचिव की हुई वीसी में नवंबर माह में ऑल वेदर रोड के शुभारंभ की चर्चा की गई।

हालांकि अभी इसको लेकर एनएच के पास कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है। लेकिन एनएच सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर माह में ड्रोन के जरिए रोड का सर्वे किया जाएगा और दस नवंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन रोड का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए एनएच ने तैयारियां तेज कर दी हैं और कार्यदायी कंपनियों को अक्टूबर अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं।

ईई एनएच एलडी मथेला ने बताया कि टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य लगभग 85 फीसद पूर्ण कर लिया गया है। कार्यदायी कंपनियों को अक्टूबर माह तक कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं। बीते दिनों मुख्य सचिव की वीसी में नवंबर माह में रोड के शुभारंभ पर चर्चा की गई है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आदेश नहीं आया है।

 

LEAVE A REPLY