गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पहले दिन ही छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ब्लॉक के आठ विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लगभग 111 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बीइओ तारा सिंह के अनुसार सभी केंद्रों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है।
मंगलवार को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई। बेतालघाट ब्लॉक में जीआइसी खैरना, लोहाली, रातीघाट, भतरौंजखान, ऊंचाकोट, धनियाकोट, सिमलखा तथा जीजीआइसी बेतालघाट में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी आठ केंद्रों में पंजीकृत 505 अभ्यर्थियों में से 499 छात्र छात्राएं परीक्षा देने पहुंची।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जीजीआइसी लोहाली केंद्र में 3 बालक व 2 बालिका तथा धनियाकोट केंद्र में 1 छात्रा अनुपस्थिति रही। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने को 111 शिक्षकों की तैनाती की गई है जबकि ब्लॉक स्तरीय सचल दल का भी गठन किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। बीइओ तारा सिंह के अनुसार सभी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।