कल प्रदेश भर में होगी यूटीईटी परीक्षा

0
196

नैनीताल। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू-टीईटी) की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा बुधवार 24 मार्च को प्रदेश भर में कराई जाएगी। नैनीताल जिले में परीक्षा के लिए 24 शासकीय-अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 5699 अभ्यर्थियों को पालियों में परीक्षा देंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा की घोषणा विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से की गई है। 

यूटीईटी 2020-21 आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2021 से शुरू होकर 22 फरवरी 2021 तक चली थी। टीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी परिषद् हर साल कराता है। दो भागों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के पहले भाग की परीक्षा प्राथमिक अध्यापक पात्रता परीक्षा होती है। जो कि कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की योग्यता के लिए होता है। जबकि, दूसरे भाग की परीक्षा उच्च शिक्षक प्राथमिक अध्यापक पात्रता परीक्षा होती है जिसको पास करने के बाद उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करता है।

यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

शहर – नैनीताल

राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नैनीताल, सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल, मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल

शहर – हल्द्वानी

एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हल्द्वानी, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम, ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड हल्द्वानी, हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा, नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज काठगोदाम, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा, शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौजाजाली, एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरीपड़ाव, श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी, सैंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम, हिमालया सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरेली रोड, महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हल्द्वानी

शहर – रामनगर

राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर, एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर, जेपीपी कन्या इंटर कॉलेज रामनगर

LEAVE A REPLY