हल्द्वानी के हीरानगर में भाजपा जिलाध्यक्ष व लालकुआं में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के घर हुए धमाके के बाद अब पीपलपोखरा में कांग्रेस नेता सुनील पांडे के भाई के घर संदिग्ध धमाका हुआ है। धमाके से छत का प्लास्टर झडऩे के साथ ही खिड़कियों के शीशे टूटे हैं। स्वजनों का कहना है कि धमाका आकाशीय बिजली से हुआ। घर में आग लगने से 15 लाख का नुकसान हुआ है।
कांग्रेस नेता सुनील पांडे टुन्नू भाई के छोटे भाई मोहन चंद्र पांडे पीपलपोखरा नंबर दो में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे उनके घर में आकाशीय बिजली गिर गई, जिस कमरे में बिजली गिरी, वहां उनकी पत्नी दीपा पांडे व बेटी कनिष्का सो रही थी। बिजली गिरते ही कमरे में आग लग गई और प्लास्टर के साथ ही खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाका होने पर स्वजनों की नींद टूटी तो शोर शराबा किया। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई।
उनका कहना है कि आग से कमरे में रखे सोने व चांदी के जेवर, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज समेत 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया है। स्वजनों की ओर से धमाका व आग की सूचना न तो पुलिस-प्रशासन को दी गई न ही दमकल विभाग को। आकाशीय बिजली गिरने के निशान भी छत पर नहीं मिले हैं। मोहन ने बताया कि जिस समय धमाका हुआ, घर में बिजली भी नहीं थी। इधर, मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि धमाके के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है।