कार्बेट पार्क में आज के बाद बंद हो जाएगा नाइट स्टे, फिर 15 अक्टूबर से म‍िलेगी एंट्री

0
75

रामनगर: आठ माह तक खुल रहने के बाद कार्बेट पार्क में नाइट स्टे आज के बाद बंद हो जाएगा। इसी के साथ ही ढिकाला जोन में सफारी के लिए पर्यटकों की भी नो इंट्री हो जाएगी। अब पर्यटकों को नाइट स्टे की सुविधा 15 अक्टूबर से ही मिल पाएगी।

कार्बेट पार्क पिछले साल कोविड की वजह से पर्यटन सीजन के नुकसान को देखते हुए एक माह पहले 15 अक्टूबर से खुल गया था। जबकि हर साल यह जोन 15 नवंबर से खुलता है। मंगलवार शाम के बाद कार्बेट पार्क में ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला आदि पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा बंद हो जाएगी।

आज अंतिम दिन ही नाइट स्टे के लिए व ढिकाला में पर्यटक सफारी के लिए जाएंगे। जो बुधवार यानी 15 जून को कार्बेट से बाहर आ जाएंगे। इस सीजन में पर्यटकों की कार्बेट में अच्छी खासी आमद रही, जिससे राजस्व भी खूब अर्जित हुआ है।

बता दें कि मानसून सीजन की वजह से हर साल नाइट स्टे व ढिकाला में पर्यटन बंद कर दिया जाता है। जंगल में बरसात में नदी नाले उफान पर आ जाते हैं। इससे जंगल में कच्चे मार्ग बह जाते है। जिससे पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है। क्योंकि कोविड के कारण तकरीबन दो सीजन तक सीटीआर का कारोबार डगमगाया रहा।

सीटीआर के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि आज पर्यटकों के नाइट स्टे का अतिंम दिन है। अब नाइट स्टे की सुविधा अक्टूबर या नवम्बर की स्थिति के अनुसार खोला जाएगा। 30 जून से बिजरानी जोन भी पर्यटकों के डे विजिट के लिए बंद हो जाएगा।

LEAVE A REPLY