काशीपुरः राजकीय अस्पताल के गेट पर चार मेडिकल स्टोर को खंगाल गए चोर, नगदी और लाखों का समान लेकर फरार

0
191

काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में राजकीय चिकित्साल के गेट के पास चार मेडिकल स्टोर में देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर लाखों रुपये और दुकान में रखे प्रिंटर आदि सामान लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि चोरी की यह वारदात राजकीय चिकित्सालय के गेट पर हुई, इससे पता चलता है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मुस्तैद है। वहीं, एक ही रात में चार दुकानों में चोरी कर बदमाशों ने पुलिस को भी चुनौती दी है।

जानकारी के अनुसार, राजकीय चिकित्सालय के गेट पर पंजाबी कॉलोनी निवासी गुरनाम सिंह के चार मेडिकल स्टोर हैं। बुधवार रात को कर्मचारी सभी मेडिकल स्टोर रोज की तरह ही बंद कर घर चले गए।

आज सुबह किसी ने जैसे ही मेडिकल स्टोर की स्थिति देखी तो दुकान स्वामी को फोन कर जानकारी दी। सूचना पाकर गुरनाम सिंह तत्काल मेडिकल स्टोर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर कटोराताल पुलिस चैकी से एसआई अमित शर्मा पहुंचे और दुकान का निरीक्षण किया।

दीवार काटकर दुकान में घुसे थे चोर
पुलिस के अनुसार, चोर मेडिकल स्टोर के पीछे की ओर से एक दीवार काटकर मेडिकल स्टोर में घुसे थे। अंधेरा होने और दुकान बंद होने के चलते चोरों ने इत्मीनान से चारों मेडिकल स्टोर में हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और सभी काम भी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

गुरनाम सिंह ने बताया कि विवेक मेडिकल स्टोर से 35000 रुपये एक लैपटॉप एक प्रिंटर एक एल सी डी, मान्या सर्जिकल स्टोर से 80000 रुपये एक लैपटॉप एक प्रिंटर, जेनरिक औषधि केन्द्र से एक लैपटॉप 35000 रुपये और प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से लैपटॉप और प्रिंटर चोरी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY