काशीपुर में महिला की मौत से बढ़ा बवाल, छावनी में तब्दील क्षेत्र, पुलिस अलर्ट

0
77

पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की तलाश में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आई यूपी के ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) की पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। संघर्ष में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है।

कूंडा थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना के बाद स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखंड की ऊधमसिंहनगर पुलिस ने हर तरह की सतर्कता बरतते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टी सी स्वयं मौके पर रहकर सभी जरूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस सशस्त्र बल तैनात किया गया है। जिसमें पीएसी, क्यू आरटी फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण दल, क्यूआरटी व रेगुलर पुलिस का भारी बल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं।

वीडियो कैमरे की निगरानी में दो डॉक्टरों के पैनल में रात तीन बजे महिला का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने सुबह शव परिजनों को सौंपा। परिवार वाले अंत्येष्टि के लिए गांव को रवाना हो गए। दूसरी ओर यूपी के ठाकुरद्वारा थाने में 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।

यूपी पुलिस पर हमला करने, हथियार लूटने, मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। फॉरेंसिक टीम बुधवार देर रात से कुंडा थाने के गांव भरतपुर में डेरा डाले हुए है। साक्ष्य संकलन का काम जारी है। वहीं एफआईआर में जफर नामजद और मुख्य आरोपी बनाया गया है।

गोली कांड में निर्दोष महिला की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने एनएच को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। तनाव के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई है। गुस्साए लोगों की इस दौरान अफसरों से तीखी झड़प हुई। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10-12 जवानों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

ठाकुरद्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि 13 सितंबर को पुलिस दल पर हमला करने वाला एक इनामी खनन माफिया थाना डिलारी ग्राम कांकरखेड़ा निवासी जफर ग्राम भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के यहां छिपा हुआ है। इस सूचना पर ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने बुधवार की शाम भुल्लर के फार्म हाउस की घेराबंदी कर ली।

सादे कपड़ों में अनजान लोगों को देखकर परिजनों ने उन्हें ललकारा। मुरादाबाद के डीआईजी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और फायरिंग की। गोली लगने से दो और संघर्ष में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार यूपी पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत कौर (28) पत्नी गुरताज सिंह को गोली लग गई।

LEAVE A REPLY