काशीपुर में शराब पीकर हंगामा करने पर पार्षद समेत 21 गिरफ्तार, भड़के भाजपा नेताओं और मेयर ने एसपी को घेरा

0
128

काशीपुर : भाजपा पार्षद समेत 21 लोगों को पुलिस ने बीती रात शराब पीकर हंगामा करने व पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पार्षद संघ व भाजपा नेता भड़क गए और उन्हाेंने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। साथ ही कटोराताल चौकी इंचार्ज को निलंबित या जांच तक कोतवाली से अटैच करने की मांग पर अड़े रहे। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्षद के साथ पुलिस ने अभद्रता की है।

बुधवार रात किया था हंगामा
बुधवार की रात ईदगाह रोड पर कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। झगड़े और हंगामे की सूचना पाकर कटोराताल पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि वार्ड 30 के भाजपा पार्षद सुरेश सैनी और उनके अन्य साथियों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। इस पर पुलिस ने पार्षद समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराकर धारा 151 में चालान कर दिया और उनकी 12 बाइकें भी सीज कर दी।

सुबह मेयर के साथ ही सभी पार्षद पहुंच गए एसी कार्यालय
इसकी जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह पार्षदों ने एसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। पार्षदों के समर्थन में मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, गुरविंदर चंडोक समेत कई पदाधिकारी भी उतर गए, जिसके बाद एसपी चंद्रमोहन सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा पार्षदों से वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस अपनी कार्रवाई पर दलील देती रही, लेकिन भाजपा नेता इसे एक तरफा कार्रवाई करार देते हुए कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन चंद्र बुधानी पर तानाशाही दिखाने का आरोप लगाया।

एसएससपी से भाजपा नेताओं ने बात, पार्षद नहीं माने
मामला बिगड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने भाजपा के नेताओं को वार्ता करने के लिए एसपी कक्ष में बुलाया। इस दौरान फोन पर एसएसपी से वार्ता की गई। भाजपा नेताओं ने एसएसपी को पूरा घटनाक्रम बताया। एसपी काशीपुर ने भी अपना पक्ष रखा, जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले में तटस्थ जांच कराने की बात कहते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर भाजपा नेताओं ने पार्षदों के सामने एसएसपी से हुई वार्ता को विस्तार से बताया। मामले में कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी पार्षद अपनी मांगों से टस से मस नहीं हुए। उन्होंने पार्षद के साथ अभद्रता करने वाले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर या कोतवाली में अटैच करने की मांग पर अड़े रहे।

भाजपा नेताओं के बयान पर बिफरे एसपी
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे भाजपा नेताओं से वार्ता करने पहुंचे एसपी चंद्रमोहन सिंह एक बार बुरी तरह बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि शहर में शांति बनाए रखने के मकसद से पुलिस काम कर रही है। देर रात जब अराजकतत्वों द्वारा एक क्षेत्र में उत्पाद मचाने की सूचना मिली तो पुलिस ने उचित कार्रवाई की। ऐसे में ही पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठना कहां तक उचित है। अगर आप चाहते हैं कि पुलिस कोई कार्रवाई न करे तो ऊपर से आदेश दिलवा दीजिए कि हम कहीं न जाए।

गिरफ्तार पार्षद के भाई ने रखा पक्ष
मामले में गिरफ्तार पार्षद के भाई का कहना कि देर कुछ लोग ईदगाह मार्ग पर आपस विवाद कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसका भाई पार्षद सुरेश सैनी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ उन्हें भी हिरासत में ले लेकर थाने ले गए। मामले में देर रात इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को हुई तो उन्होंने ने भी पार्षद को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन कटोराताल चौकी इंचार्ज ने उनकी एक न सुनी।

शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना देर रात पुलिस को मिली। जिस पर उचित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पार्षद समेत 21 लोगों का धारा 151 के तहत कार्रवाई कर हिरासत में ले लिया गया है। मामले में पार्षदों की मांग पर एसएसपी से वार्ता की गई है। घटना की निष्पक्ष जांच के लिए जांच टीम गठित की जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने मौके पर उचित कार्रवाई की है।– चंद्रमोहन सिंह, एसपी, काशीपुर

LEAVE A REPLY