काॅर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे और जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

0
83

रामनगर: काॅर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे और जंगल सफारी का प्लान बना रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। 15 अक्टूबर से कार्बेट के तीन बड़े पर्यटन जोन खुलने जा रहे हैं, जिनके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। काॅर्बेट की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपनी बुकिंग कंफर्म कर सकते हैं।

corbettonline.uk.gov.in पर करें बुकिंग
यदि आप कार्बेट आना चाहतेे हैं तो कार्बेट पार्क की वेबसाइट www.corbettonline.uk.gov.in पर बिजरानी (Bijrani Zone), ढेला (Dhela) और झिरना पर्यटन जोन (Jhirna Zone) के लिए अभी से अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। कार्बेट प्रशासन ने 15 अक्टूबर से आनलाइन एडवांस बुकिंग के लिए वेबसाइट खोल दी है। जबकि ढिकाला पर्यटन जोन के लिए एडवांस बुकिंग अभी नहीं खोली गई है।

15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हुआ काॅर्बेट
कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना जोन में नाइट स्टे की सुविधा 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई थी। केवल ढेला व झिरना जोन ही पर्यटकों के लिए खुले हुए हैं। ऐसे में बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से खुलना प्रस्तवित है। ऐसे में डेढ़ माह पहले कार्बेट प्रशासन ने अपनी वेबसाइट नाइट स्टे की आनलाइन बुकिंग के लिए खोल दी है।

तीन जोन में नाइट स्टे एक माह पहले
15 अक्टूबर से आगे तक जो भी पर्यटक बिजरानी, ढेला व झिरना जोन में बने विश्राम कक्षों में रुकना चाहेगा वह आनलाइन अपनी बुकिंग कर सकता है। पार्क अधिकारियों ने बताया कि कार्बेट पार्क के तीन जोन में नाइट स्टे एक माह पहले यानी 15 अक्टूबर से ही खोल दिया जाता है। इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

ढिकाला जोन 15 नवंबर से ही खुलेगा
ढिकाला पर्यटन जोन नाइट स्टे के लिए 15 नवंबर से ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जल्द ही ढिकाला में भी नाइट स्टे की आनलाइन एडवांस बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली जाएगी। नाइट स्टे के लिए बुकिंग वेबसाइट खुलने से पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित है।

LEAVE A REPLY