किसानों के दिल्ली कूच से प्रभावित हुआ बसों का संचलन, दिल्ली की कई बसें निरस्त

0
155

नैनीताल। किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के कारण रोडवेज बसों को भी जाम झेलना पड़ा। दिल्ली रूट की जो बसें सुबह नौ बजे तक रुद्रपुर से रवाना हो चुकी थीं उन्होंने तो कोई असुविधा नहीं हुई, लेकिन उधर से रुद्रपुर आ रही बसें जाम में फंस गयीं। दूसरी तरफ सुबह साढ़े 10 बजे के बाद सभी बसों को निरस्त कर काशीपुर, लखनऊ और बरेली के लिए लगाया गया है। वहीं किसानों के मूवमेंट की जानकारी के बाद रोडवेज में यात्रियों की संख्या पर भी असर दिखाई दिया। कई रूटों की बसें खाली खड़ी नजर आईं।

रुद्रपुर डिपो के स्टेशन इंचार्ज ब्रह्मनन्द ने बताया कि टनकपुर के रास्ते सितारगंज होते हुए रुद्रपुर आ रही बसें रास्ते में किसानों की तरफ से जाम लगाए जाने की वजह से फंस गयीं थीं। सितारगंज में ही उनको स्थिति समान्य होने के बाद ही चलाने के निर्देश चालकों को दिए गए हैं। बता दें कि दिल्ली रूट पर करीब 14 बसों का संचालन किया जाता है। इनमें सुबह साढ़े 10 बजे तक जो बसें रवाना हो चुकी थीं उनके बारे में सूचना आ गयी कि वह सुरक्षित दिल्ली पहुंच गयीं।

बाकी बसों को रूट से निरस्त कर लखनऊ, बरेली और काशीपुर के लिए लगा दिया गया है। हालांकि बस स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बेहद कम नजर आई।यात्रियों को भी किसानों के आंदोलन और मूवमेंट की जानकारी होने से लोग यात्रा करने से बचते नजर आए। स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि लखनऊ की तरफ से आने वाली बसों के बारे में जानकारी हर पल ली जा रही है। इस रूट की बसों को अपराह्न तीन बजे तक रुद्रपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY