भीमताल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दावा किया है कि भाजपा से हरक सिंह रावत को कांग्रेस में लाने की कोशिश की जा रही है और उनके साथ हरक का पूरा खेमा भी कांग्रेस में आएगा। कुंजवाल ने कहा कि इसके अलावा भाजपा के छह विधायक मेरे संपर्क में भी हैं, जबकि अन्य नेताओं के संपर्क में तमाम भाजपा विधायक हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक भाजपा में रहते हुए चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं और कांग्रेस में आना चाहते हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाते समय भीमताल में वार्ता के दौरान कुंजवाल ने कहा कि हरक के मामले में पहले हरीश रावत नहीं मान रहे थे। इस कारण हरक कांग्रेस में नहीं आ पा रहे थे लेकिन हरक की हाल में हरीश रावत से हुई वार्ता से स्पष्ट है कि उनके और हरीश रावत के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि आपदा के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए लेकिन भाजपा यहां भी राजनीति से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षियों के दौरे को आपदा पर्यटन कह रही है दरअसल वह खुद ऐसा कर रही है और हवाई दौरों तक सीमित है जबकि हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जमीनी स्तर पर गांव का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग बंद हैं। गांव में फंसी गर्भवती महिलाएं दर्द से तड़प रहीं हैं। गांवों की स्थिति बहुत ही दयनीय है लेकिन सरकार कुछ मुख्य मार्ग आंशिक रूप से खुलवाकर खुद की तारीफ और प्रचार में ज्यादा व्यस्त है।