नैनीताल। कुमाऊं में कोराना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन शुरू हो गया है। शुक्रवार को नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बनाए गए केन्द्रों पर ट्रायल के तौर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है। हर सेंटर पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने हैं। इस दौरान वैक्सीनेट होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अलग से बनाए गए रूप में डॉक्टरों के आॅब्जर्वेशन में रखा जाएगा। नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में दस-दस केन्द्र बनाए गए हैं।
नैनीताल में एसडीएम विनोद कुमार, पीएमएस डॉ केएस धामी, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके पुनेड़ा की मौजूदगी में वैक्सिनेशन का सफल पूर्वाभ्यास किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग, फिर कोरोना को लेकर जागरूक करने के बाद टीका लगाने का ट्रायल किया गया। डॉ. धामी के अनुसार टीका लगाने के बाद बरती जाने वाली सावधानी भी रोगी को बताई जाएगी। टीका लगाने के बाद रोगी के करीब एक घंटे विश्राम के लिए अलग रूम बनाया गया है। रोगी पर चिकित्सक नजर रखेंगे। फिर रोगी को घर भेज दिया जाएगा। इस दौरान डॉ. एमएस रावत, डॉ. संजीव खर्कवाल, जानकी कनवाल आदि मौजूद रहे।
नैनीताल जिले में बनाए गए केन्द्र
-बेस चिकित्सालय हल्द्वानी
-सुशीला तिवारी चिकित्सालय
-महिला चिकित्सालय हल्द्वानी
-पाल नर्सिंग कालेज
-बृजलाल अस्पताल
-बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल
-सामुदायिक चिकित्सालय गरमपानी, मोटाहल्दू, बैलपडाव व लालकुआं