कुमाऊं विवि के दस नए कोर्स शुरू, 17 प्रोफेशनल व रोजगारपरक कोर्स बंद

0
153

नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में संचालित 17 व्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों की अरुचि के कारण बंद करने पड़े हैं, जबकि वर्तमान कुलपति प्रो एनके जोशी के कार्यकाल में दस नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। विश्विद्यालय में फिलहाल 80 व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। पाठ्यक्रम बंद होने की मुख्य वजह छात्रों का प्लेसमेंट नहीं होना रहा है।

सत्तर के दशक में स्थापित कुमाऊं विवि में अब रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में छात्रों की रुचि नई मुश्किल खड़ी कर रही है। फैकल्टी व अन्य सुविधाओं की कमी, प्लेसमेंट को लेकर तस्वीर धुंधली होने की वजह से यहां आम छात्र भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश को तैयार नहीं हैं जबकि निजी कॉलेजों से काफी कम फीस है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में अपने परिसरों एवं सम्बद्ध संस्थानों में 80 के करीब प्रोफेशनल एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

10 नए पाठ्यक्रम सेल्फ-फाइनेंस मोड पर कुलपति प्रो एनके जोशी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद शुरू किए गए हैं। इसमें पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम सिक्युरिटी, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी एग्रोनोमी, एमएससी इन सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी इन सॉइल साइंस, एमएससी बायो कैमेस्ट्री, एमएससी बायो इन्फॉर्मेटिक्स, बीकॉम फाइनेंशियल एकाउंटिंग, बीकॉम टेक्सेशन, बीबीए, एलएलबी आदि हैं।

कुलपति प्रो जोशी कहते हैं प्रोफेशनल एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को परिसरों एवं सम्बद्ध संस्थानों में सुदृढ़ एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही प्रयास शुरू किए थे, जिसका परिणाम यह रहा कि इन पाठ्यक्रमों में लगभग 10,000 के करीब विद्यार्थियों ने प्रवेश को रुचि दिखाई है। पूर्व में इन्हीं प्रोफेशनल एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में युवाओं की रुचि घटने से कम दाखिलों के चलते 17 कोर्स बंद करने पड़े थे। विश्वविद्यालय स्तर पर किये गए प्रयासों से वर्तमान में 80 के करीब प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है।कुमाऊं विवि के दस नए कोर्स शुरू, 17 प्रोफेशनल व रोजगारपरक कोर्स बंद

LEAVE A REPLY