कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए पीएम का पुतला फूंका

0
259

हल्द्वानी। कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए यूथ कांग्रेस ने सोमवार को टीपीनगर चौराहे पर पीएम का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारी विरोध के बावजूद सरकार किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं। पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए अन्नदाता को नजरअंदाज किया जा रहा है। व्यापक विरोध प्रदर्शन का भी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। आंदोलन को और व्यापक बनाया जागाए। किसानों का हक पूंजीपतियों को नहीं ले जाने देंगे।

आक्रोशित यूथ कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार युवा, छात्र के बाद अब किसानों का भी उत्पीड़न करने में तुली है। सरकारी संस्थानों के बाद कृषि में भी निजीकरण प्रणाली अपना रही है। जिससे किसानों को नुकसान होगा। जिला महासचिव प्रदीप नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार काला कानून लाने के बाद पुलिस के दम पर किसानों के आंदोलन को कुचलने में जुटी है। किसान सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून में शामिल करने की मांग कर रहे हैं मगर कोई सुनने को तैयार नहीं। पुतला दहन करने वालों में विक्रांत नेगी, रितेश कुल्याल, पंकज भट्ट, ऋषभ बिष्ट, रजत यादव, सुरेंद्र, अक्षय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY