कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश के बाद भी भीमताल सीएचसी में नहीें शुरू हो सकी एक्सरे मशीन

0
132

भीमताल। भीमताल सामुदायिक चिकित्सालय में एक्सरे मशीन को आए हुए करीब तीन माह से अधिक हो गया है लेकिन इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने 16 और 17 मई को अस्पताल निरीक्षण के दौरान सीएमओ और प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे कि तीन दिन के भीतर इसे हर हाल में शुरू करा दिया जाए। जबकि 21 दिन बीतने के बावजूद मशीन अस्पताल में धूल फांक रही है।

दो साल पहले अल्मोड़ा में कैबिनेट की बैठक हुई थी। मुख्यमंत्री ने विधायक राम सिंह कैड़ा की मांग पर भीमताल विधान सभा के चारों ब्लाक रामगढ़, धारी, भीमताल और ओखलकांडा के प्रत्येक चिकित्सालय में एक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन देने की घोषणा की थी। घोषणा के करीब डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय गुजरने के बाद मशीन केवल भीमताल चिकित्सालय पहुंची और तब से यहां पड़ी है। चिकित्सकों की माने तो इसके फिल्म और डाप्लर नहीं होने के कारण इसका लाभ मशीनों को नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण लोगों को अधिक महंगे रेट पर प्राइवेट पैथालॉजी का रुख करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोंगों ने मशीन को शुरू करने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा एन सी तिवारी ने बताया कि मशीन
को प्रारंभ करने के लिये जिस इंजीनियर को आना है वह लाकडाउन के चलते पहुंच नहीं पा रहा है। कुछ अन्य कारण भी हैं। इंजीनियर के पहुंचने पर एक्सरे मशीन को प्रारंभ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY