नैनीताल। कालाढूंगी विधानसभा के तहत कोटाबाग में सिंचाई की क्षतिग्रस्त नहरों को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। इन नहरों के निर्माण होने पर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। कोटाबाग में अपरकोटा नहर, खिचड़ी नहर व धमोला नहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से सिचाई का बड़ा संकट पैदा हुआ।
क्षेत्रवासी लंबे समय से इन नहरों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व विधायक बंशीधर भगत ने इन नहरों के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल करवाया था। यही कारण था कि कोटाबाग में 94.66 लाख की लागत से अपरकोटा नहर, 263.70 लाख की लागत से खिचड़ी नहर एवं 107.92 लाख की लागत से धमोला नहर एवं हेड के मरम्मत का काम स्वीकृत हुआ है। वर्तमान में क्षेत्र की तीनों नहरें नाबार्ड से बनाई जानी है। भगत ने बताया कि तीनों नहरों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 40 प्रतिशत धनराशि लगभग 43.16 लाख रुपये अवमुक्त होने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि बजट अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य एक महीने में शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र के किसानों की लाइफ लाइन माने जाने वाली नहरें चालू हो जाएंगी। इस प्रक्रिया से किसानों में उम्मीद जगी है। साथ ही इसके लिए किसानों ने विधायक का आभार भी व्यक्त किया है। किसानों ने कहा कि कोटाबाग खेती के लिए मुफीद जगह है। यहां पर तमाम फसलें उगाई जाती हैं। पर्याप्त पानी मिलता रहे तो किसान आत्मनिर्भर हो जाएंगे।