नैनीताल : इंटरनेट मीडिया पर महिला पर्यटक के जनपद में तैनात एक कोतवाल को थप्पड़ मारने की खबर ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। शाम को इंटरनेट मीडिया के जरिए ही जब यह खबर पुलिस अफसरों तक पहुंची तो पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उक्त कोतवाल की पहचान में इधर-उधर फोन घुमाने लगे। पुलिस अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया है। साथ ही खबर के स्रोतों की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं इस घटना ने खलबली मचा रखी है। महकमे में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
शहर में रविवार शाम एक महिला पर्यटक के कोतवाल को थप्पड़ मारने की खबर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही थी। कुछ ही घंटों में पुलिस विभाग के तमाम वाट्सअप ग्रुपों समेत अन्य माध्यमों में खबर ने सनसनी फैला दी, जिसने भी खबर पढ़ी, वह कोतवाल की पहचान में जुट गया। पुलिस के आला अधिकारियों तक भी जब सूचना पहुंची तो वह भी सकते में आ गए।
एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जनपद के सभी कोतवालों से संपर्क कर पूछताछ की गई है। सभी ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है। खबर के स्रोतों का पता लगाया जा रहा है। यदि इसमें कोई भ्रामक तथ्य पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।