कोरोना का कहर : नेता प्रतिपक्ष कोरोना पॉजिटिव ; एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले विधायक हरीश धामी

0
358

  • दो दिन पहले लक्षण दिखने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे।
  • शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें निमोनिया की शिकायत है।
  • चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। यदि परेशानी बढ़ती है तो हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
  • विधायक धामी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। वह देहरादून के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट किए गए हैं।

हल्द्वानी(नैनीताल) : हल्द्वानी शहर कोरोना की चपेट में है। भाजपा नेताओं के बाद अब कांग्रेस नेता भी चपेट में आ रहे हैं। हल्द्वानी निवासी नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदेश भी कोरोना पाजिटिब पाए गई हैं। उधर धारचूला क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश धामी की रिपोर्ट भी पाजिटिब आयी है।

दो दिन पहले लक्षण दिखने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें निमोनिया की शिकायत है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। यदि परेशानी बढ़ती है तो हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। जबिक विधायक धामी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। वह देहरादून के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट किए गए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। भाजप प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत के बाद अब उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। बता दें कि इसके पहले उनके पुत्र सुमित हृदयेश भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। फिलहाल वो स्वस्थ हो चुके हैं

कोरोना की चपेट में हल्द्वानी ;11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने हल्द्वानी में नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के मुताबिक गुरुवार शाम वैजाजाली लॉज, निकट देवी मंदिर आरके टेंट हाउस रोड, हिल्ट्रॉन गली सखावत गंज मल्ला गोरखपुर, मुखानी चौराहा, निकट जिम कार्बेट स्कूल पॉलीशीट, पनेरू भवन सुभाष नगर, श्री राम एनक्लेव निकट काइट पब्लिक स्कूल, राजपुरा, भवानीगंज निकट हैप्पी होम होटल, गली नंबर 8 कुलियालपुरा को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है इन इलाकों से लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY