कोरोना का खौफ:मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग ग्रामीणों ने रुकवाई।

0
202

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म की रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी गांव में शूटिंग का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। शुक्रवार को शूटिंग के लिए लगाए जा रहे सेट पर ग्रामीणों ने ऐतराज जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोरोनाकाल में फिल्म की शूटिंग करना कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और इससे क्षेत्र के लोगों में संक्रमण का खतरा है। सोनापानी के निकट की ग्राम पंचायत शीतला, छतौला, सतोली और सतखोल में कोरोना संक्रमित मिलते रहे हैं। गांव के अधिकांश युवा होटलों और पर्यटन से जुड़े व्यवसाय में नौकरी करते हैं।

फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म क्रू बुधवार को ही यहां पहुंचा था। शुक्रवार को यहां पर सेट लगाने का काम शुरू हो गया। सोनापानी के निकट जंगल में सेट लगाया गया लेकिन ग्रामीण शूटिंग के विरोध में उतर आए। ग्रामीणों की दलील थी कि कोरोनाकाल में आवश्यक के अलावा जब तमाम गतिविधियां बंद हैं, तो फिल्म की शूटिंग कराना ठीक नहीं। सतखोला की ग्राम प्रधान पुष्पा नयाल ने बताया कि गांव के अधिकांश युवा होटलों में काम करते हैं। ऐसे में यदि कोई संक्रमित हो गया, तो इलाके में दोबारा कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा।

छतौला की ग्राम प्रधान उमा गुठेलिया ने बताया कि इसलिए ग्रामीण चाहते हैं कि इलाके में शूटिंग सरकार की ओर से तय नियमों के पूर्ण पालन के बाद ही शुरू की जाए। इस संबंध में क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को भी जानकारी दी गई है। बता दें कि मनोज बाजपेयी की इस फिल्म के डायरेक्टर रामा रेड्डी और 60 से अधिक लोगों का क्रू सोनापानी पहुंच चुका है। अभिनेता मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल के भी देर शाम तक यहां पहुंचने की उम्मीद है। दोनों के लिए स्थानीय होटलों में कमरे बुक कराए जा चुके हैं।

बीते साल रुक गई थी शूटिंग
रामगढ़ क्षेत्र में फिल्म डायरेक्टर रामा रेड्डी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें मुख्य भूमिका अभिनेता मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल निभा रहे हैं। पर बीते साल अचानक कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। जिस कारण फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। मनोज बाजपेयी भी तब करीब दो महीने तक यहां होटल में ही रहे थे। पर एक साल के बाद दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इससे पहले अल्मोड़ा में भी फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY