हल्द्वानी में कोरोनावायरस कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद प्रशासन और व्यापारियों की बैठक की आम सहमति से शनिवार को पूर्ण रूप से हल्द्वानी शहर का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था जिसका व्यापक असर आज देखने को मिला पूरे शहर के बाजार के साथ-साथ गलियों में भी दुकानें बंद रही इक्का-दुक्का दुकानें खुली रही तो उसे भी पुलिस और प्रशासन ने आग्रह करते हुए व्यापारियों ने उसे भी बंद कर दिय। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रति जागरुक करते हुए सावधानी बरतने की अपील भी की।गौरतलब है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के पिछले साल के सारे रिकॉर्ड इस बार टूट गए शुक्रवार को ही नैनीताल जिले में 296 नए मामले आए साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे और कोरोनावायरस से जूझ रहे 13 लोगों की मौत हो गई। लिहाजा प्रशासन लोगों से बार-बार इस बात की अपील कर रहा है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही रात्रि कर्फ्यू भी पूरी तरह से पालन करें।शहर को किया जा रहा सैनिटाइज हल्द्वानी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद जहां शनिवार को पूरी तरह बाजार बंद रहे तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर टैंकरों के साथ पूरे शहर को सैनिटाइज किया शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और व्यापारियों की बैठक में शनिवार को शहर का पूरा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था जिसके बाद आज बाजार बंद होते ही नगर निगम प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस सहित सभी अधिकारियों ने शहर में निरीक्षण करते हुए टैंकर के माध्यम से पूरे शहर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया साथ ही लोगों को जागरूक भी किया।कोरोनावायरस कोविड-19 के बचाव के तरीके अपनाने की अपील भी की गौरतलब है कि शहर में अभी भी 2 दर्जन से अधिक इलाके कंटेनमेंट जोन है लगातार संक्रमण बढ़ रहा है यही वजह है कि प्रशासन अब सख्ती दिखाने के साथ-साथ कोरोना के इस चक्र को तोड़ने की तैयारी कर रहा है।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...