हल्द्वानी | कोरोना के साथ अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। बाजपुर की एक लड़की बुखार के चलते बेस अस्पताल में भर्ती हुई थी। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। बेस अस्पताल में पांच दिन पहले बाजपुर की 18 वर्षीय लड़की बुखार का इलाज के लिए पहुंची थी। फिजीशियन डॉ. विनीता ने जांच की सलाह दी। मरीज की आइजीएम रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इसके बाद अस्पताल में ही उसका उपचार चला। डॉ. विनीता ने बताया कि मरीज अब स्वस्थ है। उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, दो सप्ताह पहले एसटीएच के बाल रोग विभाग में उपचार को पहुंचे दो बच्चे डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे।
एसटीएच ने वॉकी-टॉकी व सीसीटीवी के लिए भेजे आर्डर
एसटीएच में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा गार्डों के लिए 10 वॉकी-टॉकी खरीदने और 48 सीसीटीवी लगाने के लिए आर्डर शासन को भेज दिया है। प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि शासन से आदेश मिलते ही खरीद कर ली जाएगी।
अब एसटीएच के हेल्पलाइन से 24 घंटे मिलेगी सूचना
एसटीएच में किसी भी तरह की सूचना के लिए आप 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए कंट्रेाल रूम स्थापित कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर सूचना प्राप्त करने के साथ ही शिकायत व सुझाव भी दे सकेंगे। यह सेवा 18 अगस्त से शुरू हो जाएगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पूरे सप्ताह 24 घंटे काम करेगा। इसके लिए कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं। दूरभाष संख्या 05946-234204 में आने वाली समस्त सूचनाओं, शिकायतों व सुझावों को एकत्रित करेंगे। नियंत्रण कक्ष में स्थापित हेल्पलाइन के प्रभारी कंप्यूटर प्रोग्रामर चंद्रशेखर गुरुरानी को बनाया गया है। वह प्राचार्य व एमएस के निर्देश पर काम करेंगे।