नैनीताल। एसपी यातायात राजीव मोहन की तबीयत स्थिर है। कोरोना संक्रमित होने पर 27 दिसंबर को उन्हें डा. सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। लगातार इलाज के बाद सुधार नहीं होने पर उन्हें दिल्ली निजी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि एसपी सिटी को आइसीयू में भर्ती किया गया है। उन्हें डायबिटीज व निमोनिया की भी दिक्कत है। परिजनों की सहमति पर उन्हें दिल्ली रेफर किया जा रहा है।
दो यूनिट चढ़ाया जा चुका है प्लाज्मा
एसटीएच में भर्ती एसपी को यूनिट प्लाज्मा चढ़ाया जा चुका है। डा. जोशी ने कहा कि डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की मानिटरिंग कर रही है।
प्रशासनिक व पुलिस अमला एसटीएच में जुटा
एसपी के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी एसटीएच में जुटे हैं। चिकित्सा अधीक्षक से लेकर डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
न्यायिक अधिकारी, प्राचार्य व कोविड के नोडल प्रभारी भी भर्ती
एसटीएच में कोरोना संक्रमित 150 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इसमें से 70 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा व उनकी पत्नी, कोविड के नोडल अधिकारी डा. परमजीत सिंह भर्ती हैं। एक दिन पहले एक न्यायिक अधिकारी को भी भर्ती किया गया है। फिलहाल इनका स्वास्थ्य ठीक है।
बचाव ही कोरोना का बेहतर उपचार
चिकित्सा विशेषज्ञ लोगों को लगातार जागरूक करने में जुटे हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. जोशी का कहना है कि भले ही वैक्सीन लग रही है, फिर भी कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। बचाव ही बेहतर उपचार है। वहीं कोरोना जांच करने से नहीं घबराना चाहिए।