हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण की इस कठिन घड़ी में हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद भी जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करे। ऐसा ही कुछ नैनीताल जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य गौरीशंकर कांडपाल भी कर रहे हैं। कांडपाल को जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी प्रधानाचार्य कांडपाल ने इसके लिए ‘एसएमएस’ का सहारा लिया है। एसएमएस यानी सेनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग।
गांवों में टीकाकरण के लिए कर रहे प्रेरित
नैनीताल जिले के धारी विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के प्रभारी प्रधानाचार्य गौरीशंकर कांडपाल कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण पैर पसार चुका है ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर पीछे नहीं हटना चाहिए।
वीडियो संदेश के माध्यम से कर रहे जागरूक
जिला प्रशासन द्वारा कांडपाल द्वारा दिए जा रहे जागरूकता भरे संदेशों को वीडियो के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है। इन वीडियो के माध्यम से कांडपाल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कुमाऊंनी भाषा में कोरोना की गाइडलाइन समझा रहे हैं।
लक्षण होने पर निश्शुल्क कराएं जांच
शिक्षक गौरीशंकर कांडपाल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर लोगों को अब भी जागरूक रहने की जरूरत है। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की स्थिति में लोग खुद से ही दवाएं ले रहे हैं। जबकि, ऐसा करने के बजाय उन्हें अपने नजदीकी जांच केंद्रों में जाकर निश्शुल्क जांच करानी चाहिए और वहां से कोरोना किट लेनी चाहिए।