कोरोना से लड़ने को सांसद अजय भट्ट ने दिए 1.06 करोड़, ऑक्सीजन प्लांट लगाने में खर्च होगी धनराशि

0
151

हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार व उपकरणों की खरीद के लिए सांसद अजय भट्ट ने 1.06 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस राशि से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर व पल्स ऑक्सोमीटर की खरीद की जाएगी। डीएम नैनीताल को सांसद निधि से तत्काल धनराशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि 45 लाख रुपये ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में खर्च होंगे। इतनी ही राशि डी-टाइप 300 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदने में व्यय होंगे। इसके अलावा 2000 ऑक्सोमीटर की खरीद की जाएगी। इसमें 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सांसद ने कहा है कि महामारी में लोगों को बेहतर उपचार मिल सके और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में किसी की जान न जाए इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की स्थिति व कोविड-19 के लिए आवश्यक उपकरणों की जरूरत पर वह लगातार नजर बनाए हुए हैं। सांसद भट्ट ने डाक्टरों से समर्पित भाव से मरीजों का उपचार करने व लोगों से दहशत में आने के बजाय सावधानी अपनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY