रामनगर : विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट पार्क से विभाग को पर्यटकों से अच्छी आय हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार 77 हजार पर्यटक तो बढ़े ही विभाग को 1.82 करोड़ रुपये की आय भी अधिक हुई है। जबकि दो माह कार्बेट कोरोना की वजह से बंद भी रहा।
कार्बेट पार्क में पर्यटकों की आमद हर साल रहती है। भारत से ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक यहां आना नहीं भूलते हैं। कार्बेट पार्क में वर्ष 2021-22 की शुरुआत में अप्रैल में पर्यटन सीजन ठीक बीता ही था कि कोरोना की वजह से लाक डाउन होने पर मई व जून दो माह कार्बेट पार्क में पर्यटन गतिविधि बंद कर दी गई।
जुलाई, अगस्त, सितंबर व 15 अक्टूबर तक कार्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोन में नाइट स्टे व बिजरानी, गिरिजा जोन में डे विजिट बंद रही। हालांकि जुलाई से झिरना व ढेला पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खुला रहा। 15 अक्टूबर से पूरे कार्बेट पार्क में नाइट स्टे व बिजरानी व गिरिजा जोन में डे सफारी भी शुरू कर दी गई थी।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति मार्च तक कार्बेट पार्क प्रशासन को 10.05 करोड़ रुपये की आय हुई। इस दौरान 2.78 भारतीय व विदेशी पर्यटक पहुंचे। इसमें एक हजार विदेशी पर्यटक भी शामिल है। हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या इस बार कम रही।
वर्ष पर्यटक राजस्व
2016-17- 1.66 लाख- 6.93 करोड़
2017-18-1.70 लाख- 6.47 करोड़
2018-19- 1.73 लाख-6.02 करोड़
2019-20-1.65 लाख-7.37 करोड़
2020-21- 2.01 लाख-8.23 करोड़
2021-22- 2.78 लाख-10.5 करोड़
सीटीआर को दस करोड़ की आय
सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि सीटीआर को पर्यटकों से इस बार 10 करोड़ की आय हुई है। इस साल पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में राजस्व में इजाफा हुआ है।