क्वारंटाइन करने से भड़के भाईयों ने महिला प्रधान और ससुर पर किया पथराव

0
285

क्वारंटाइन करने से भड़के भाइयों ने महिला ग्राम प्रधान और उसके ससुर पर बरसाए पत्थर

रामनगर। नैनीताल के कोटाबाग ब्लॉक में रोहतक से पहुंचे दो सगे भाइयों ने क्वारंटाइन करने से भडुक गए। उन्होंने महिला प्रधान और उसके ससुर से बदतमीजी करने के साथ उन पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं क्वारंटाइन किए गए दो अन्य लोगों से मारपीट भी की। दोनों भाइयों की इन हरकतों से ग्रामीणों में रोष है। बता दें कि बाहर से आने वाले लोगों को गांव के बाहर ही 36 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है।

रोहतक से पहुंचे गांव पहुंचे थे दोनों सगे भाई

मंगलवार को रोहतक से कोटबाग के ओखलढूगा गांव पहुंचे नौ लोगों को प्राइमरी विद्यालय में क्वारंटाइन करने के लिए रजिस्टर में नाम लिखा जा रहा था। इस दौरान वहां पर प्रधान प्रीति चैरसिया व उनके ससुर राजेंद्र चैरसिया थे। अचानक दो लोग क्वारंटाइन करने पर भड़क गए और नाम लिखने से पहले रोहतक से आने का किराया व खर्चा मांगने लगे। इस दौरान उन्होंने महिला प्रधान से अभद्रता करने के साथ प्रधान के ससुर से भी गालीगलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए।

जब क्वारंटाइन किए गए लोगों ने समझाने की कोशिश की तो दोनों भाइयों ने उनके साथ भी मारपीट करने के साथ उनका खाना फेंक दिया। देखते ही देखते उन्होंने प्रधान व अन्य लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। किसी तरह उन लोगों ने भागकर जान बचाई। इस बीच आरोपित युवक की मां व पत्‍‌नी उन्हें समझाने पहुंची तो उनसे भी अभद्रता की। इस मामले की लिखित शिकायत प्रधान ने एसडीएम नैनीताल से करते हुए कहा कि आरोपित नशे में थे। प्रधान ने दोनों लोगों व उनके परिजनों को भी अन्यत्र क्वारंटाइन करने के साथ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की जांच के लिए तहसीलदार मंगलवार शाम को मौके पर पहुंचे ।

लालकुआं में 75 लोगों को क्वारंटाइन किया गया

लालकुआं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पहुचे 75 प्रवासी युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया। अब लालकुआं क्षेत्र में होम क्वांरटाइन किए गए लोगों की कुल संख्या 463 हो गई है। क्षेत्र में प्रवासियों का आगमन जब से शुरू हुआ तभी से होम क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार की शाम तक क्षेत्र में होम क्वारंनटाइन लोगों की कुल संख्या 463 पहुंच चुकी थी। इनमें मंगलवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे 75 प्रवासी भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY