निर्वाचन आयोग नैनीताल जिले में तीन सहायक मतदेय स्थल बनाने जा रहा है। मतदाताओं की संख्या 1250 से अधिक होने से मतदेय स्थल के साथ एक सहायक मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद जिले में मतदेय स्थल की संख्या बढ़कर 1008 पहुंच जाएगी।
दो सहायक मतदेय स्थल रामनगर, जबकि एक कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बनेगा। रामनगर सीट के चिल्किया में मतदाताओं की संख्या 1358 है। चिल्किया में कक्ष संख्या एक के साथ कक्ष तीन को सहायक मतदेय स्थल बनाया जाएगा। यहां पहले बूथ में 894 व दूसरे में 464 मतदाता होंगे। रामनगर के गुलरघट्टी में 1289 मतदाता हैं। जीआइसी गुलरघट्टी में कक्ष संख्या एक के साथ कक्ष चार सहायक मतदेय स्थल बनेगा। दोनों में क्रमश: 1005 व 284 मतदाता होंगे।
कालाढूंगी विधानसभा सीट में प्राथमिक विद्यालय कमलुवागांजा देवपुर देवका में 1269 मतदाता हैं। प्रावि कमलुवागांजा के कक्ष दो के साथ कक्ष तीन सहायक मतदेय स्थल होगा। दोनों में 725 व 544 मतदाता वोट डाल सकेंगे। सहायक मतदेय स्थल के अस्तित्व में आने पर कार्मिक, ईवीएम अतिरिक्त लगेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गब्र्याल ने बताया कि सहायक मतदेय स्थलों पर आयोग के मानकों के अनुसार पेयजल, शौचालय समेत अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे आयोग को भेजा गया है।