खान विभाग ने क्रशरों से दिलवाए 88 ऑक्सीजन सिलिंडर, इमरजेंसी के दौरान मिलेगी मदद

0
179

हल्द्वानी। जिले के अलग-अलग क्रशरों से प्रशासन के पास 88 ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंच चुके हैं। जिन्हें भराने के बाद इमरजेंसी में काम चलाया जाएगा। खान विभाग द्वारा सामंजस्य बनाकर क्रशरों से यह खाली सिलिंडर हासिल किए गए थे।

जिला खान अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना मरीजों को गंभीर स्थिति में पहुंचने पर सबसे पहले ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। बीते दिनों लोगों में ऑक्सीजन को लेकर अफवाहों की वजह से चिंता बढ़ गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने गैस एजेंसियों से डीलरों से संपर्क कर व्यवस्था बनाने की कवायद शुरू कर दी। तहसीलदार को इन ऑक्सीजन एजेंसियों की निगरानी का जिम्मा भी सौंपा गया है। जो कि ग्राहकों का सत्यापन चेक करने के साथ ही पूरा रिकॉर्ड भी रखेंगे। खान अधिकारी रवि नेगी के मुताबिक हल्द्वानी क्रशर एसोसिएशन द्वारा 36 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर, रामनगर एसोसिएशन द्वारा 40 व बेतालघाट एसोसिएशन द्वारा 12 सिलिंडर विभाग के माध्यम से प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है। अब इन सिलिंडरों को साफ करने के बाद नए सिरे से ऑक्सीजन भर इमरजेंसी के लिए स्टॉक किया जाएगा। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए भविष्य के लिए यह जरूरी भी था।

इंटरनेट मीडिया पर ऑक्सीजन की डिमांड : फेसबुक व वाट्सएप के जरिये गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की डिमांड पूरी करने की पोस्टों का सिलसिला जारी है। अधिकांश को इसके जरिये मदद भी मिल रही है। हालांकि, प्रशासन आपूर्ति को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

LEAVE A REPLY