हल्द्वानी। कोरोना काल की विपदा में सामाजिक संगठन सकारात्मक उम्मीद जगाए हुए हैं। टीम थालसेवा, हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 व वत्सल फाउंडेशन की टीम पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना प्रभावित रोगियों को दवा उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना दवा किट के साथ ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्टीमर आदि स्वयंसेवकों के माध्यम से भेजने में जुटे हैं।
वत्सल फाउंडेशन के सदस्य विशेषज्ञ डाक्टरों के माध्यम से जरूरी सलाह भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। टीम थालसेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि सुदूर गांव में रहने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सामूहिक पहल शुरू की गई है। टीम थालसेवा ने शुरुआत के तौर पर 100 दवा किट हल्द्वानी ऑनलाइन टीम को सौंप दी है। टीम हल्द्वानी ऑनलाइन कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए भी प्रेरित कर रही है। अभियान में डेविड, विनीत कांडपाल, प्रतीक पसरीचा, संजय ढींगरा, जितेंद्र पाल, गौरव दुग्गल, दिवाकर रस्तोगी, जगदम्बा डागा, देवेंद्र, शोभित बंसल, अंबा दत्त शर्मा, अलका, सुनील शारदा, आइडी पांडे, केके पांडे, राकेश वर्मा आदि शामिल हैं।