गुरूग्राम से हल्द्वानी पहुंची युवती कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 69

0
278

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। नैनीताल जिले की 23 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 46 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने युवती के संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवती हाल ही में गुरुग्राम से हल्द्वानी आई थी। युवती की तबीयत ठीक न लगने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही अब नैनीताल जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार युवती को भर्ती करने के साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

पूरे प्रदेश में 10471 सैंपलों की जांच की जा चुकी
वहीं, मंगलवार को देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और उत्तरकाशी जनपद से 365 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। ऊधमसिंह नगर जनपद में संक्रमण के मामले बढ़ने से जांच के लिए भेजे जाने वाले सैंपलों की संख्या बढ़ाई गई है।

मंगलवार को दून, हल्द्वानी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश और निजी पैथोलॉजी लैब से 239 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें से एक युवती के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक पूरे प्रदेश में 10471 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
 
चमोली जिले में दूसरे राज्यों से आ चुके 3600 से अधिक प्रवासी
कोरोना के चलते गांवों की तरफ लौटे लोगों की वजह से गांवों में रौनक बढ़ गई है। लेकिन जैसे-जैसे गांव में लौटने वालों  की संख्या बढ़  रही है ग्रामीणों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं। हालांकि प्रशासन रेड जोन वाले राज्यों  से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सीधे गांव भेजने के बजाय फेसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में भेज रहा है।

अन्य को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। कई गांवों में होम क्वारंटीन किए गए लोगों के खुले आम घूमने की भी शिकायतें आ रही हैं। हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। होम क्वारंटीन किए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। 

चार मई से अब तक जिले में 3600 से अधिक प्रवासी लौट चुके हैं। जबकि लॉकडाउन से प्रदेश के अंदर व बाहर से साढ़े आठ हजार के करीब लोग गांवों में आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY