हल्द्वानी (naineetal) : कोतवाली पुलिस ने बनभूलपुरा में शनिवार सुबह छापा मारकर गोवंशीय पशु की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त छुरी और चापड़ बरामद कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि गौलापार में गोवंशीय पशु की खाल बरामद होने के बाद कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई थीं। मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपियों की जानकारी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने बनभूलपुरा के इंदिरानगर ठोंकर निवासी शहाबुद्दीन और नई बस्ती निवासी अमर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने बताया कि उनके पांच और साथियों ने गौलापार में गोवंश की हत्या की और मांस लेकर घर लौट आए। वे गौला नदी के किनारे कई पशुओं का कत्ल कर चुके हैं। साथ ही कहा कि वह सींग समेत अन्य अंग बेच देते हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी, कांस्टेबल संजय नेगी, मो. अजहर, श्याम सिंह राणा शामिल थे।
रात में रेलवे पटरी पार कर गए थे गौला नदी में
घायल गोवंश की हत्या करने से एक दिन पहले आरोपियों ने रैकी की थी। लॉकडाउन में देर रात पुलिस की नजरों से बचते हुए आरोपी एक एक कर रेलवे पटरी पर पहुंचे और इसके बाद धारदार हथियारों के साथ गौला नदी से होते हुए ताजपुरा पहुंचे। इसके बाद घायल गोवंश की हत्या की