हल्द्वानी : गौला पुल की मरम्मत के लिए एनएचएआइ को नदी में जमा उपखनिज चाहिए। इसके लिए डीएम को पत्र भेज उपखनिज निकालने व उसके इस्तेमाल की परमिशन मांगी गई है। एनएचएआइ के मुताबिक बाहर से निर्माण सामग्री मंगवा काम करवाने में दिक्कत आएगी। क्योंकि, काफी गहराई से मरम्मत का काम शुरू होगा। डीएम से अनुमति मिलने और गौला में पानी कम होते ही संपर्क मार्ग बनना शुरू हो जाएगा।
पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश की वजह से मंगलवार सुबह इंदिरानगर बाइपास स्थित गौला पुल का संपर्क मार्ग नदी में समा गया। करीब 30 मीटर लंबी, 12 मीटर चौड़ी सड़क गायब हुई है। जिसकी नदी में गहराई 25 मीटर है। जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन ने पुल को बंद करवा दिया गया। लगातार पुल को देखने पहुंच रही भीड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उसके बावजूद फोटो-वीडियो बनाने वालों को समझाना मुश्किल हो रहा है। 2008 में जब पुल गिरा तो इसका पुन: निर्माण लोक निर्माण विभाग ने करवाया था।