घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, मौत

0
124

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से आए दिन सुनाई देता है की ग्रामीणों पर जंगली जानवरों द्वारा हमला हुआ है। वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के काठगोदाम क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार ने घास लेने जंगल गई एक महिला को अपना निवाला बना लिया। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही आदमखोर गुलदार को पकड़ने या मारने की मांग की है। बता दें कि काठगोदाम क्षेत्र में बीते वर्ष भी गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बनाया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के काठगोदाम क्षेत्र के ब्यूराखाम के टंगड़ गांव निवासी नंदी सनवाल रोज की तरह गुरूवार सुबह भी पालतू पशुओं के लिए घास लेने पास के जंगल में ग‌ई थी। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने नंदी पर एकाएक हमला कर दिया। गुलदार नंदी को घसीटता हुआ जंगल के काफी अंदर ले गया। काफी देर बाद भी जब नंदी वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने किसी अनिष्ट की आंशका से उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद मृतका का क्षत-विक्षत शव घने जंगल में झाड़ियों के बीच बरामद हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतका के शव को पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY