आज सुबह नौ बजे तक हल्द्वानी से चार बसों से 25 यात्री कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। बसों में शारीरिक दूरी का ध्यान रख तथा मास्क पहने यात्रियों को ही बस में सफ़र करने की अनुमति दी गई। ट्रायल के तौर पर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 25 बसों की सेवाएं शुरू की गई हैं।
हल्द्वानी : साढ़े तीन महीने के लम्बे लाक डाउन के बाद आज कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) की बसों की सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। आज सुबह नौ बजे तक हल्द्वानी से चार बसों से 25 यात्री कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। बसों में शारीरिक दूरी का ध्यान रख तथा मास्क पहने यात्रियों को ही बस में सफ़र करने की अनुमति दी गई। हालांकि लगातार रिमझिम बारिश होने से केमू स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आई।
केमू अध्यक्ष सुरेश सिंह डसीला ने बताया कि ट्रायल के तौर पर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 25 बसों की सेवाएं शुरू की गई हैं। बुधवार को सुबह छह बजे पांच यात्रियों को लेकर पहली बस बागेश्वर के लिए रवाना की गई है। इसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते तीन और बसें पहाड़ के अलग-अलग क्षेत्र के लिए रवाना की गईं। वहीं, रामनगर से भी केमू की 12 बसों का संचालन शुरू किया गया है। हालांकि लगातार तेज़ बारिश से यात्रियों की संख्या काफी कम है।