हल्द्वानी। राज्य में 18 से 45 वर्ष के युवाओं और लोगों को कोरोना का टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। इससे 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। टीकाकरण का 400 करोड़ रुपये का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। यह कहना है कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का।
कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि प्रदेश में महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। संकट की इस घड़ी में सरकार अपने सारे संसाधनों के साथ पूरी निष्ठा से प्रदेश की जनता की हरसंभव मदद करने और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे कठिन समय में यह आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, उनका पालन पूरी गंभीरता के साथ किया जाए। भगत ने कहा कि आम जनता को यह समझना होगा कि किसी भी तरह की लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है। यह सही समय है कि हर कोई अपनी जिम्मेदारी समझे और खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरे लोगों को भी जागरूक करे।
कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। सामाजिक दूरी रखें तथा अन्य कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करें।