खटीमा: ऊधमसिंहनगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने पर ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मी की बाइक सीज कर दी। इससे तिलमिलाए संविदा कर्मी ने अपने साथियों की मदद से झनकईया थाने समेत आसपास के क्षेत्र की बिजली ही गुल कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत एक अज्ञात संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेलाघाट निवासी और लोहियाहेड बिजलीघर में कार्यरत लाइनमैन हरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि दो सितंबर को झनकईया थाने से फोन आया कि थाने समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं है। इस पर उसने लाइन चेक की गई तो थाने के समीप वाले ट्रांसफार्मर के तीनों फ्यूज के तार हटे मिले। साथ ही एलटी लाइन भी शाट सर्किट कर बाधित की गई थी। यदि फ्यूज जोड़ दिए जाते तो एलटी लाइन में स्पार्किंग से धमाका हो सकता था।
यह काम मुडेली निवासी जयप्रकाश एवं एक अन्य ने किया था। उसी दिन मुडेली निवासी संविदा लाइनमैन राकेश गौतम की बाइक भी झनकईया थाने में सीज की गई थी। राकेश व उसके साथी जीतू राणा, संविदा मीटर रीडर चंद्रशेखर भट्टï द्वारा बाइक सीज होने पर बदले की भावना से ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली गुल की गई थी। थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल ने बताया कि राकेश गौतम, जीतू राणा, चंद्रशेखर भट्टï, जयप्रकाश राणा एवं एक अज्ञात के खिलाफ धारा आइपीसी 336 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 140 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।