चेतावनी के बावजूद जान जोखिम में डालकर कोसी नदी में नहाने के लिए लग रही लोगों की भीड़

0
88

रामनगर। चेतावनी के बाद भी लोग बारिश के मौसम में कोसी नदी में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिबंधित क्षेत्र में नदी में नहाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इन दिनों बरसात में नदी में किसी भी वक्त बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद नहाने के लिए लोगों का जमघट दोपहर व शाम को कोसी नदी में लग जा रहा है। लोग परिवार संग कोसी बैराज के समीप नदी में उतरकर पानी संग मौज मस्ती कर रहे हैं। कोई नदी में सेल्फी ले रहा है तो कोई नहा रहा है।

ऐसे में नदी में कोविड नियमों का भी उल्‍लंघन हो रहा है और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लेकिन प्रशासन इस मामले में बेपरवाह बना हुआ है। यही वजह है कि नदी में उतर रहे लोगों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। यह हाल तब है जब सिंचाई विभाग ने बरसात के सीजन में लोगों नदी व नालों से दूर रहने के लिए एडवाइजरी जारी कर नदी के समीप चेतावनी का बोर्ड लगाया है। नदी में नहाने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। लेकिन यह चेतावनी बोर्ड लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखता। सिंचाई विभाग के ईई केसी उनियाल ने बताया कि नदी के समीप चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस को कहा गया है।

क्षेत्र में बरसात में हुई मुख्य घटनाएं

– 2010 मेंकोसी नदी में बैठे दिल्ली के पांच पर्यटकों की बहने से मौत
– 2011 में कोसी बैराज में नहा रहे चार किशोरों की बहने से मौत
– 2013 में कार्बेट फाल में फ़ोटो खींचा रहे दिल्ली के दो पर्यटकों की बहने से मौत
– 2021 में मालधन में ग्रामीण की नाले में बहने से मौत

LEAVE A REPLY