चोटियों पर हुआ हिमपात गिराएगा तापमान, जानें आगामी सप्ताह का पूर्वानुमान

0
146

हल्द्वानी : पिथौरागढ़ जिले की ऊंचाई वाली चोटियों पर बुधवार को हिमपात हुआ है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में फिर से गिरावट आ गई है। चम्पावत का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री तो लोहाघाट में 3.0 डिग्री पहुंच गया है। नैनीताल में न्यूनतम भले 11 डिग्री है लेकिन उससे लगे मुक्तेश्वर का पारा पांच डिग्री के करीब पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में हुए ताजा हिमपात से तापमान में और गिरावट आएगी। उत्तर व उत्तर पश्चिमी से आने वाली हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों के तापमान में भी गिरावट लेकर आएगा। मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने बताया कि तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है। फिलहाल आगामी सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है।

कुमाऊं के प्रमुख स्थलों का न्यूनतम तापमान

नैनीताल 11.0 डिग्री

अल्मोड़ा 8.1 डिग्री

मुक्तेश्वर 5.3 डिग्री

लोहाघाट 3.0 डिग्री

चम्पावत 3.5 डिग्री

पिथौरागढ़ 6.1 डिग्री

गंगोलीहाट 7.3 डिग्री

बागेश्वर 9.5 डिग्री

हल्द्वानी 14.8 डिग्री

पंतनगर 11.0 डिग्री

LEAVE A REPLY