हल्द्वानी। शहर के आसपास के इलाकों में क्षेत्रवार छह दिन तक बिजली की कटौती की जाएगी। 11केवी लाइनों की मरम्मत व गाडिंग के काम कराने के लिए रोजाना पांच घंटे तक आपूर्ति बंद रखी जाएगी। ऊर्जा निगम के अफसरों की ओर से क्षेत्रवासियों से विद्युत कटौती के दौरान सहयोग की अपील की जा रही है।
ऊर्जा निगम के अफसरों के मुताबिक हादसों के दौरान जनहानि की रोकथाम के लिए हाइटेंशन लाइनों में गार्डिंग लगो का काम कराया जा रहा है। इसके साथ ही लाइनों की मरम्मत भी करायी जा रही है। जिस कारण बिजली घरों से रोजाना पांच घंटे तक रोस्टिंग की जा रही है।
क्षेत्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बंद रखी जा रही है। 14 मई को 11केवी के बचीनगर फीडर, 16 मई को ब्लाक फीडर, 18 मई को फतेहपुर फीडर, 19 मई को बची नगर फीडर, 20 मई को ब्लाक व कालाढूंगी रोड फीडर और 21 मई को फतेहपुर, दमुवाढूंगा, बची नगर, ब्लाक व बिठोरिया के साथ ही बिठोरिया के नलकूप नंबर एक व दो को बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण दीनदयाल पांगती ने बताया कि श्रमिकों व कर्मचारियों को गार्डिंग व लाइन मरम्मत का काम तेजी से करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे कम से कम विद्युत आपूर्ति बाधित की जाए।