जंगल सफारी के लिए कार्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब राफ्ट‍िंग का भी उठा रहे लुत्‍फ

0
137

रामनगर : जंगल सफारी का रोमांच उठाने के लिए Jim corbatt national park रामनगर आने वाले पर्यटक अब एडवेंचर स्‍पोर्ट राफ्ट‍िंग का भी लुत्‍फ उठा रहे हैं। जी हां पहली बार कुमाऊं मंडल विकास निगम यानी केएमवीएन ने कोसी नदी में राफ्ट‍िंग कराने की शुरुआत की है। जिसे पर्यटकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है। राफ्टिंग निगम की आय का बेहतर जरिया भी साबित हुई है। हालांकि नदी का जलस्तर कम होने पर फिलहाल 21 सितंबर से राफ्टिंग बंद कर दी गई है। अब संभवत: अगले साल इसे शुरू किया जाएगा।

दो माह में 16 सौ पर्यटकों ने की राफ्टिंग

रामनगर की कोसी नदी में पहली बार अपनी आय बढ़ाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने 31 जुलाई से कुमेरिया से ढिकुली तक दस किलोमीटर एडवेंचर स्‍पोर्ट राफ्टिंग शुरू कराई है। इसके लिए राफ्ट व कर्मचारी निगम ने अपने ही रखे। जबकि बुकिंग कराने का जिम्मा पैडी एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड संस्था को दिया गया था। कोसी नदी की लहरों के बीच राफ्टिंग इतनी पसंद की गई कि दो माह से भी कम समय में 16 सौ पर्यटकों ने इसका आनंद उठाया।

दो शिफ्ट में कराई गई राफ्टिंग

सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे तक राफ्टिंग कराई गई। काफी अच्छा रिस्पांस मिलने से कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारी भी उत्साहित हैं। कार्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अभी तक जंगल में जिप्सी सफारी ही करते हैं। लेकिन अब साहसिक पर्यटन शुरू होने से कार्बेट आ रहे पर्यटकों के लिए भी एक विकल्प खुल गया। कोसी नदी की लहरों के बीच भी वह रोमांच का आनंद उठा सकते हैं।

दो लाख मिला राजस्व, आगे और की जगी उम्मीद

रामनगर में साहसिक पर्यटन की अच्छी शुरुआत है। जिसे रामनगर में पर्यटकों ने काफी पंसद भी किया। शुरुआत में ही पर्यटकों की राफ्टिंग के प्रति बढ़ती दिलचस्पी व दो लाख रुपए राजस्व मिलने से भविष्य में निगम और भी राफ्ट बढ़ाने पर विचार करेगा। ऐसे में साहसिक पर्यटन को पसंद करने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी होगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार राफ्टिंग शुरू कराई। अच्छा रिस्पांस रहा। इससे निगम की आय बढ़ी है। नदी का जल स्तर कम होने पर 21 सितंबर से राफ्टिंग फिलहाल बंद कर दी गई है। यदि नदी का जलस्तर बढ़ा तो राफ्टिंग शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भी नहीं छोड़ पाए राफ्टिंग का मोह

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी राफ्टिंग का मोह नहीं छोड़ पाए। रामनगर में अपने परिवार संग घूमने आए पायलट को जैसे ही नदी में राफ्टिंग के बारे में बताया गया, वह बिना समय गवांए राफ्टिंग के लिए तैयार हो गए। कोसी नदी में अपने दोस्तों संग उन्होंने राफ्टिंग का आनंद उठाया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए।

LEAVE A REPLY