रामनगर। जलीय जीवों की मौजूदगी क्षेत्र में अच्छे पर्यावरण की पहचान मानी जाती है। इन जलीय जीवों की सही संख्या का पता लगाने के लिए कॉर्बेट पार्क में कराई जा रही इनकी गणना सोमवार को पूरी हुई। तीन दिन तक चली गणना में डेढ़ सौ वनकर्मी लगाए गए थे। गणना का कार्य रामगंगा, मंदाल, सोनानदी, प्लेन, धारा कोठिरो, झिरना क्षेत्र में नदी व जलाशयों में किया गया। गणना की रिपोर्ट कुछ समय बाद सार्वजनिक की जाएगी।
कॉर्बेट पार्क में घड़ियाल, मगरमच्छ व उदबिलाव की काफी मौजूदगी है। इनकी संख्या का पता लगाने के लिए वर्ष 2008 में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) द्वारा इनकी गणना कराई गई थी। उस वक्त गणना में मगरमच्छ 133, घड़ियाल 128 व उदबिलाव 158 मिले थे। इसके बाद से यह जलीय जीव कम हुए है या बढ़े है इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। यह जीव कॉर्बेट पार्क के रामगंगा नदी में पाए जाते हैं। जलीय जीवों की संख्या का सही आकलन करने के लिए 22 फरवरी से 24 फरवरी तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इनकी गणना कराई गई। जिसमें 50 से अधिक कर्मचारियों को अलग-अलग टीमों में शामिल किया गया था।
डब्ल्यूडब्यलूएफ के प्रशिक्षक शहनवाज द्वारा गणना में लगे कर्मचारियों को जलीय जीवों की पहचान करने, डाटा एकत्र करने और उन्हें रिकॉर्ड करने की जानकारी दी गई। कॉर्बेट के एसडीओ आरके तिवारी ने बताया कि इस बार कॉर्बेट प्रशासन को जलीय जीवों के बढ़ने की उम्मीद है। गणना में लगी टीमों द्वारा जलीय जीवों की गणना का डाटा एकत्र कर सीटीआर प्रशासन को सौंप दिया गया है। गणना रिपोर्ट कुछ समय बाद सार्वजनिक की जाएगी।