जवानों ने साहस और शौर्य का किया प्रदर्शन

0
94

नैनीताल। आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के डोगरा रेजिमेंट के जवानों की ओर से मल्लीताल डीएसए मैदान में अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान जवानों ने पाइप बैंड, युद्ध अभ्यास, दुश्मन से खुद की सुरक्षा को लेकर डेमो पेश किया। साथ ही साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का संदेश दिया।
शुक्रवार को आयोजित अमृत महोत्सव का शुभारंभ थल सेना के मेजर जनरल चरण जीत सिंह देवगन ने किया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों की ओर से मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद सेना और एनसीसी कैडेट की बाइक और साइकिल रैली को रवाना किया गया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैकिंग, जागरूकता, स्वच्छता, कोरोना से जागरूकता को लेकर अभियान चलाएंगे।

LEAVE A REPLY