नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल रामगढ़ मुक्तेश्वर धारी समेत अन्य ऊंचाई वाले हिस्सों पर साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। गुरूवार सुबह से सभी पर्यटक स्थलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर बर्फ की फाहे गिरने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं।
मुक्तेश्वर, धानाचूली, क्वैदल, मनाघेर, सतबुंगा, छिपा आदि ऊंची पहाड़ की चोटियों बर्फ की चादर जमी है। वहीं क्षेत्र में एक बार फिर कड़ाके की ठण्ड पड़ने लगी है। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रही है।