जी-20 सम्मेलन: पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक खुफिया एजेंसियां रखेंगी निगाह, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

0
53

हल्द्वानी। जी-20 सम्मेलन को लेकर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। आयोजन के दौरान राज्यभर के खुफिया कर्मी रामनगर में डेरा डालेंगे। आइजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे के अनुसार अतिथियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। 28 मार्च से रामनगर के ढिकुली में जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है। अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से वाया कार से हल्द्वानी होते हुए रामनगर जाएंगे।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा रास्तेभर अतिथियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। सड़कों के किनारे रहने वाले लोगों का पूरा रिकॉर्ड एजेंसियां जुटा चुकी हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

क्या कहते हैं अधिकारी
आइजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अतिथियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी। सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर, सीओ, एसपी व एसएसपी की जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने परखी सम्मेलन की तैयारी
28 मार्च को जी 20 सम्मेलन के लिए 76 विदेशी व 36 भारतीय अतिथि ढिकुली में पहुंचेंगे। डीएम धीराज गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट ने कोसी बैराज पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैराज के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। 26 मार्च तक कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद डिग्री कॉलेज जाकर वहां की जा रही वाल पेंटिंग देखी। कालेज के बाहर पेंटिंग के साथ ही सुंदरता बढ़ाने के लिए गमले आदि के जरिये पुष्प वाटिका का रूप देने को कहा।

उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिथियों का रूट डिग्री कॉलेज से ही रहेगा। इसके बाद डीएम ने ढिकुली में राजकीय इंटर कालेज में रंगरोगन व वाल पेटिंग का निरीक्षण किया। डीएम ने ताज रिसार्ट पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। नगर पालिका ईओ महेंद्र यादव को शहर में स्वच्छता आदि के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार विपिन पंत, नायाब तहसीलदार डीसी मिश्रा, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY