झोपड़ी में आग लगने से छह माह के मासूम की जलकर मौत

0
132

रामनगर में आग लगने से छह माह के मासूम की जलकर मौत, खाना बनाने को पानी लेने गई थी मां

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में झोपड़ी में आग लगने छह माह के जलकर मौत हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। छह माह बच्चे की जलकर मौत होने से क्षेत्र के लोग विचलित हैं।

उत्तर प्रदेश के के पोस्ट घिवाई विंढमगंज सोनभद्र निवासी किशन भारती छह माह पहले अपनी पत्नी अनीता व दो बच्चों को लेकर रामनगर आया था। वो भवानीपुर बड़ी में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। किशन कोसी नदी में डंपर चालक है। मंगलवार को दोपहर में किशन नदी में गया था । घर पर उसकी पत्नी अनीता व दो बच्चे थे। घर मे खाना बनाने के दौरान श्रमिक की पत्नी अनीता पानी लेने के लिए क्रशर में गई थी। इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई।

आग लगने से झोपड़ी में सो रहे छह माह के मासूम नीरज की जलने से मौत हो गई। सूचना पर रामनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची । लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमेें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर परिवार को पांच हजार रुपये की तत्कालिक मदद की है।

LEAVE A REPLY