हल्द्वानी। टीपीनगर बिजलीघर के फीडर में आग लगने से गुरुवार सुबह ग्रामीण एरिया के लोगों को संकट का सामना करना पड़ा। लाइट गुल होने की वजह से नलकूप भी नहीं चल सके। जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। उर्जा निगम कर्मचारी मरम्मत में जुटे हुए हैं। दोपहर तक बिजली आने की संभावना है।
ऊर्जा निगम ग्रामीण खण्ड के जेई धीरज पंत ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे करीब बिजली घर के फीडर में आग लग गई। जिस वजह से देवलचौड़, तल्ली हल्द्वानी, जज फार्म आदि फीडर से जुड़े इलाकों की लाइट गुल हो गई। वहीं, जाड़ों के दौरान बिजली नहीं मिलने से गीजर भी काम करना बंद हो गए। इसके अलावा पानी संकट ने और दिक्कत पैदा की।
कुछ लोगों ने निजी टैंकर मंगवाकर भी कम चलवाया। हालांकि, गनीमत रही की आग एक ही फीडर तक सीमित रही। सहायक अभियंता धीरज पंत ने बताया कि सूचना पर वह कर्मचारियों संग तुरंत मौके पर पहुँच गए थे। जज फार्म में वैकल्पिल्क व्यवस्था के जरिये आपूर्ति शुरू कर दी थी। अन्य जगहों पर दूसरे फीडर से बिजली पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
बस आ रही लाइट: रामपुर रोड व बरेली रोड पर लाइट गुल होने के बाद लोग अफसरों व कर्मचारियों को फ़ोन मिलाने में जुटे थे। फाल्ट बताने के बाद हर किसी को यही कहा जा रहा था कि जल्द लाइट आ जायेगी। मरम्मत चल रही है।