ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से दो माह का राशन लिए दिल्ली को रवाना हुए सैकड़ों किसान

0
206

नैनीताल। संसद में पारित तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में दिल्ली में जुट रहे किसानों के समर्थन में उत्तराखंड के किसानों ने भी दिल्ली कूच कर दिया है जिसमें दर्जनभर ट्रैक्टर-ट्रालियों से सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। किसान करीब दो माह का राशन व अन्य जरूरत का सामान भी साथ लेकर गए हैं।

रविवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसान गुरुद्वारा साहिब के सामने मुख्यमार्ग पर एकत्र हुए जहां अध्यादेशों के विरोध में संगठित होकर प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद की गई। इसके पश्चात किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर सुबह करीब 10 बजे बार्डर पार कर उत्तर-प्रदेश सीमा में प्रवेश कर गए। उनका कहना था कि सरकार की मंशा कतई साफ नहीं है और इन काले कानूनों के माध्यम से सरकार खेती-किसानी पर भी तमाम तरह की पाबंदियां लगा किसानों के हाथों में कटोरा थमाने का काम कर रही है।

कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देशभर के किसानों के ऊपर जबरन इन अध्यादेशों को थोपा जा रहा है। यदि कानून को वापस नहीं लिया गया तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। किसानों ने कहा कि वह करीब दो माह का राशन, तीन हजार लीटर क्षमता का पानी का टैंक व अन्य जरूरत की चीजें अपने साथ लेकर जा रहे हैं और जब तक सरकार किसानों की मांगों पर अमल नहीं करेगी वहीं डटे रहेंगे।

इस मौके पर अजीत प्रताप सिंह रंधावा, बिजेंद्र सिंह डोगरा, प्रताप सिंह संधू, मंदीप नरवाल, विक्रम सिंह गिल, हरदयाल सिंह गिल, निर्मल सिंह, रणजोत सिंह राणा, तेजेश्वर सिंह, चरनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, नत्था सिंह, इंद्रजीत सिंह बंटी, तेजवंत सिंह, गुरशरण सिंह, अमरजीत सिंह, कृपाल सिंह, लाभ सिंह, महताब सिंह, प्रीतपाल सिंह, कश्मीर सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY