ठंडी सड़क पर नहर कवरिंग व पार्किंग के लिए निकालें टेंडर, डीएम ने डीडीए सचिव को किया निर्देशित

0
177

हल्द्वानी : शहर में लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए डीएम धीराज गब्र्याल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने ठंडी सड़क पर नहर कवङ्क्षरग व पार्किंग के लिए जिला विकास प्राधिकरण सचिव को तत्काल टेंडर निकालने के निर्देश दिए हैं।

डीएम कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के साथ ही हुई अधिकारियों की बैठक में डीएम ने जमरानी के अधिशासी अभियंता से ठंडी सड़क के नहर व पार्किंग के लिए एनओसी जारी करने को कहा। साथ ही डीडीए सचिव को टेंडर निकालने को कहा, जिससे समय पर काम शुरू हो सके। उन्होंने एसबीआइ से नवाबी रोड तक नहर कवरिंग कार्य का भी शीघ्र टेंडर कराने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि रकसिया नाले में प्रेमपुर लोश्ज्ञानी से आगे नाला निर्माण एवं पुरानी नहर मरम्मत कर कवरिंग करने के लिए स्टीमेट तैयार करें।

डीएम ने कहा कि जिले में 181 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्त की जानी है। अब तक 72 किलोमीटर की सड़क गड्ढामुक्त हो चुकी है। शेष काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, आरएफसी कुमाऊं हरबीर सिह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार, सिंचाई विभाग के तरुण बंसल, जलसंस्थान के एसके श्रीवास्तव, ऊर्जा निगम के बीएस बिष्ट, जमरानी के बीबी पांडे, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार आदि शामिल रहे।

जनता दरबार में पहुंचे सड़क, यातायात व मानदेय के मुद्दे 

डीएम धीराज गब्र्याल ने जनता दरबार में 44 लोगों की शिकायतें सुनीं। इसमें प्रकाश गजरौला व पान सिंह मेवाड़ी ने गौलापार स्टेडियम से खेड़ा तक हाईवे पर गड्ढे भरने व बहुउद्देश्यीय शिविर लगाने की मांग की। कोटा, चांदमारी, काठगोदामवासियों ने सड़क मरम्मत व नहर की सफाई कराने का अनुरोध किया। एसकेपुरम वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने हनुमान मंदिर से डीएवी स्कूल के बीच कमलुवागांजा रोड पर लगने वाले बुध बाजार पर यातायात नियंत्रण करने को स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड लगवाने का अनुरोध किया। बीएससी नॢसग के छात्र-छात्राओं ने मानदेय की मांग की। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY