रामनगर: डीएलएड डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी अपने द्वारा दिए गए उत्तरों को चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आंसर की विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विभागीय वेबसाइट से चार सेट की आंशर की डाउनलोड की जा सकती है।
प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 25 मई को 29 शहरों के 151 केंद्रों में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। साढ़े छह सौ सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी। अब परिषद ने परीक्षा की चार सेट की आंशर की विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी है। जिससे कि परीक्षार्थी अपने द्वारा दिए गए प्रश्रों के जवाब आंसर की से मिलान कर सकते हैं। इससे वह परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अपने पास व फेल का भी आंकलन कर सकते हैं।
विभाग ने यह आंशर की WWW.UBSE.GOV.IN पर अपलोड कर दी है। परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाइट में जाकर आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को परिषद द्वारा जारी की गई आंसर की में दिए गए उत्तरों को लेकर कोई आपत्ति है तो वह अपना प्रत्यावेदन उत्तर के साक्ष्य सहित परिषद कार्यालय को 12 जून तक भेज सकते हैं। इसके बाद मिलने वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।